- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए...
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी, सजगता और सतर्कता जरूरी रोग छुपाए नहीं कलेक्टर द्वारा नागरिकों से अपील
डिजिटल डेस्क, गुना। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने जिले के समस्त नागरिकों से कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 (कोरोना वायरस) रोग फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। उन्होंने सभी से अपील कि है की जब तक अत्यावश्यक नहीं हो नागरिकगण यात्रा न करें, भीड़भाड़ वाले स्थलों, धार्मिक आयोजनों और समारोहों से बचें तथा अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। स्वयं सुरक्षा के लिए उठाये गये कदम ही कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने कि नही बल्कि सजगता, सर्तकता एवं सावधानी बरतने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक सावधानी और सुरक्षा बरती जाएगी उतना ही अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव होगा। संक्रमण होने की स्थिति में इसे छिपाएं नहीं, तत्काल चिकित्सक को बताएं, अपना उपचार कराएं तथा जिले के हेल्पलाईन नंबर 07542-252746 से संपर्क कर अवगत कराएं। उन्होंने कोरोना से संक्रमित जिले के दो व्यक्ति की मृत्यु पर चिन्ता व्यक्त की है और नागरिकों से कहा है कि वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्यत: सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, चेहरे को मास्क लगाकर मुंह, नाक ढंकें और साबुन अथवा अल्कोहल बेस्ड सेनेटाइज से हाथ सेनेटाइज करना इसे अपनी नियमित आदत में डालें। ताकि वे और उनका परिवार कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें।
Created On :   21 July 2020 1:39 PM IST