ऑटो में रसोई गैस भरते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

Caught red handed filling LPG in auto, police raided and caught
ऑटो में रसोई गैस भरते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
अकोला ऑटो में रसोई गैस भरते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला। रसोई में इस्तेमाल होने वाली घरेलू गैस को आटो रिक्शा में इंधन के रूप में भरते हुए तीन आरोपियों को विशेष पुलिस दल ने एकाएक छापा मारकर पकड़ा। वाशिम बाइ पास समीप के एक कडबी कटर परिसर में पम्प के जरिए अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस को आटो रिक्शा क्रमांक एमएच–30–बीसी–1394 में भरा जा रहा था। पुलिस ने देखा की तीन लोग इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इस कार्रवाई में उक्त आरोपियों से एक आटो रिक्शा, गैस भरने की पम्प मशीन, तीन गैस सिलेंडर्स, तीन मोबाईल ऐसा कुल 150000 रूपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी सलीम खान जहागिरदार खान, मोहम्मद आसिफ मो.शरीफ, जब्बार खान सत्तार खान सभी निवासी पुराना शहर के खैर मोहम्मद प्लाट के है। इन लोगों पर जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के प्रमुख विलास पाटील व उनकी टीम ने पुराना शहर में अंजाम दी। 

Created On :   28 March 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story