पकड़े गए बांग्लादेशी नहीं जाना चाहते स्वदेश, पुलिस दस्तावेज खंगालने में जुटी

Caught Bangladeshi do not want to go home, police are busy in checking documents
पकड़े गए बांग्लादेशी नहीं जाना चाहते स्वदेश, पुलिस दस्तावेज खंगालने में जुटी
नागपुर पकड़े गए बांग्लादेशी नहीं जाना चाहते स्वदेश, पुलिस दस्तावेज खंगालने में जुटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गत दिनों पकड़े गए बांग्लादेशियों ने पुलिस के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। सिर्फ दो महिलाओं को छोड़कर बाकी ने बांग्लादेशी होने से इनकार किया है। जिससे पुलिस स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उनके बांग्लादेशी होने और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया में लगी है। इसके लिए दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। आतंकवाद विरोधी दस्ता और अपराध शाखा की टीम ने 24 नवंबर 2021 को अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में दबिश देकर पांच बच्चों समेत 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। इन्हें दलालों की मदद से गैरकानूनी काम के लिए गुजरात के सूरत ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई कर सभी बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इस प्रक्रिया में पकड़े गए बांग्लादेशी अड़ंगा डाल रहे हैं। पूछताछ में सिर्फ दो महिलाओं को छोड़कर िकसी ने भी बांग्लादेशी होने से इनकार िकया है। चार ने खुद को गुजरात का बताया है, जबकि पांच ने खुद को पश्चिम बंगाल का बताया है।

बताए गए पते-ठिकाने खंगाल रही पुलिस

दरअसल, पकड़े गए बांग्लादेशी वापस अपने देश जाना नहीं चाहते हैं। इसलिए वे बांग्लादेश का होने से इनकार कर रहे हैं, हालांकि पुलिस विभाग उन्हें बांग्लादेशी साबित करने में लगा हुआ है। पकड़े गए लोगों के बयानों के आधार पर स्थानीय पुलिस ने गुजरात और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधीक्षकों से संपर्क िकया है, ताकि उनके बताए गए पते-ठिकानों को खंगाल कर उनका बांग्लादेशी होने का प्रमाण िमल सके और वापस उन्हें बांग्लादेश भेजा जा सके। इसके लिए संबंधित विभागों से भी संपर्क िकया जा रहा है।

 

Created On :   5 Dec 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story