ठूंस ठूंस कर भरे थे मवेशी ,आधा सैकड़ा की मौत , 50 गंभीर रूप से घायल

Cattle were stuffed, half a hundred died, 50 seriously injured
 ठूंस ठूंस कर भरे थे मवेशी ,आधा सैकड़ा की मौत , 50 गंभीर रूप से घायल
 गौ तस्करों की क्रूरता - गांव की गली में फंसा कंटेनर   ठूंस ठूंस कर भरे थे मवेशी ,आधा सैकड़ा की मौत , 50 गंभीर रूप से घायल

 डिजिटल डेस्क कटनी । बाकल बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम मसंधा मैं मवेशियों से लदा कंटेनर फंस जाने से लगभग आधे सैकड़ा मवेशियों की मौत हो गई एवं आधे सैकड़ा मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं । मृत मवेशियों को राजा सलैया के समीप जंगल में दफनाया गया है । इस तरह के हादसों से जिले में लगातार गौ तस्करी की कलई खोल कर रख दी है । बाकल बहोरीबंद  गौ तस्करों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है जानकारी के अनुसार पिछली रात्रि करीब 12: 30 बजे कंटेनर क्रमांक एमएच 18 ए 8288 जंगल के रास्ते छुपकर जा रहा था तभी ग्राम मसंधा  में ग्राम के अंदर संकीर्ण रास्ते के कारण कंटेनर फंस गया । कंटेनर के ड्राइवर एवं स्टाफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी जब इसे नहीं निकाला जा सका तो वह दोनों कंटेनर छोड़कर भाग खड़े हुए ।  गौ तस्करों द्वारा सैकड़ों की तादाद में भरकर ले जा रहे कंटेनर को ना निकलते देख ड्राइवर कंडक्टर स्टार्ट हालत में कंटेनर को छोड़कर चले गए । कंटेनर रात भर चालू रहा सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी 7:00 बजे करीब बाकल थाने की पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर को अपने कब्जे में किया एवं मृतक पशुओं को सलैया राजा के समीप जंगल में दफनाया गया ।इन पशुओं के मुंह एवं पैर बांधकर भूसे की तरह कंटेनर में 2 पार्ट बनाकर लादा गया था जिससे आधा सैकड़ा के लगभग पशु मृत पाए गए । ग्रामीणों की शिकायत पर बाकल थाना में  मोटर व्हीकल एक्ट. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
गो पशु तस्करी को लेकर बार-बार ग्रामीणों द्वारा फोन पर मौखिक रूप से पुलिस को जानकारी दी जाती है किंतु विभाग द्वारा इस ओर किसी भी तरह का ध्यान ना दिया जाना चिंता का विषय है । गौ तस्करी के मामले में क्षेत्र जिले का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है । गौ तस्कर स्थानीय जनों को अपने जाल में फंसा कर पैसा देकर लोगों को गुमराह कर इस धंधे में जोड़ रहे हैं क्षेत्रवासी पुलिस के ऊपर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही न करने तथा गौ तस्करी के लिए छूट दिए जाने की बात कह रहे हैं ।
 

Created On :   19 Aug 2021 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story