- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- पशुमालिकों को आर्थिक मदद के कारण...
पशुमालिकों को आर्थिक मदद के कारण मिली राहत, लम्पी से 846 मवेशियों की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, खामगांव. लम्पी बीमारी के कारण तहसील में अभी तक 846 मवेशियों का मौत हो चुकी है। सर्वेेक्षण में 784 मवेशियों के प्रस्ताव मंजूर हो गए हैं। तहसील में 71 हजार 954 मवेशी हैं और आज तक 846 मवेशियों की लम्पी बीमारी से मौत हो गई हैं, जिसमें से 784 प्रस्ताव मंजूर किए गए। लेकिन अभी तक केवल 760 पशुमालिकों को आर्थिक मदद दी गई है। नुकसानग्रस्त किसानों को उनके बैंक खाते में मदद जमा की जा रही हैं, इस मदद कारण किसानों को कुछ प्रमाण में राहत मिली हैं लेकिन जिनके प्रस्ताव मंजूर नहीं हुए और जिनके हुए हैं उनमें से 26 के बाकी हैं, इन किसानों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। खरीफ के अंत एवं रबी मौसम में मवेशियों की मौत होने से किसान आर्थिक संकट में घिरे हैं। इस आर्थिक दिक्कत से बाहर निकालने के लिए शासन व्दारा दी जाने वाली आर्थिक मदद से पशुमालिकोें को कुछ प्रमाण में राहत मिली हैं। इस साल सितम्बर माह की शुरुआत में लम्पी बीमारी के घेरे में हजारों मवेशी आए । मवेशियों पर लम्पी रोग का प्रादुर्भाव रोकने के लिए पशुसंवर्धन विभाग व्दारा युध्दस्तर पर प्रयास किए गए। मवेशियों पर इलाज किए गए, प्रतिबंधक टीकाकरण भी किया गया लेकिन हजारों मवेशियों की मौत भी हुई। जिस कारण किसान एवं पशुमालिकों में डर का वातावरण है। औषधोपचार करने पर भी आंखों के सामने मवेशियों की मौत देख पशुमालकों के अश्रु निकाल रहे हैं। पशुओं की मौत से किसान आर्थिक दिक्कत में भी आ गए। इस दिक्कत से बाहर निकालने के लिए शासन स्तर पर मृत मवेशियों के पंचनामे किए गए एवं मृत हुए मवेशियाें के मालिक को शासन व्दारा आर्थिक मदद दी जा रही हैं। जिला पशुसंवर्धन उपआयुक्त विभाग व्दारा उक्त मदद की प्रक्रिया पूरी होती हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अध्यक्षता के नीचे समिति व्दारा आर्थिक मदद मंजूर की जाती हैं। लेकिन अभी 86 मृत मवेशियों के प्रस्ताव भी मंजूर नहीं हुए है।
760 काे मिली आर्थिक मदद
चंदनसिंह राजपूत, गुटविकास अधिकारी, पंस खामगांव के मुताबिक लंपी बीमारी के कारण कई मवेशियों की मौत हुई हैं, जिस कारण मवेशी मालिक आर्थिक दिक्कत में आए हैं। नुकसानग्रस्त मवेशियों के मालिक को मदद मिले, जिसके लिए प्रस्ताव संकलित कर पेश किए गए। खामगांव तहसील के 760 मवेशी मालिकों को आर्थिक मदद मिलने से उन्हें राहत मिली है।
Created On :   13 Dec 2022 5:46 PM IST