शादी का झांसा देकर यौन शोषण करन वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Case registered against the person who sexually exploited on the pretext of marriage
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करन वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
अकोला शादी का झांसा देकर यौन शोषण करन वाले के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

डिजिटल डेस्क, अकोला। शिकायतकर्ता युवती को विवाह का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने वाले युवक के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस थाने में रविवार को अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रामदास पेठ पुलिस थाने की सीमा के भीतर रहने वाली एक युवती ने अकोट फैल में रहने वाले युवक के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अकोट फैल निवासी मोहम्मद एजाज अब्दुल रहमान (25) ने उसके साथ विवाह करने का वादा किया। उसने कहा कि दोनों का विवाह बिल्कुल पक्का ही हो गया है। इस बीना पर वह मिलने के लिए बुलाया करता था। आरोपी ने 30 जुलाई 2020 को कहा कि उनका विवाह पक्का हो गया है। उसने पीडिता के साथ उसके घर पर अकोट फैल में 28 अक्टूबर 2020 को जबरन शारिरीक सम्बंध बनाए जिसके कारण पीडित युवती गर्भवती हो गई। तब दोनों ने अस्पताल जाकर जनवरी 2021 में गर्भपात कराया। जिसके बाद मो.एजाज ने दोनों जल्द ही विवाह करेंगे ऐसा झांसा देता रहा और 15 जुलाई 2021 तक उसने अच्छा बर्ताव किया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसका रवैया बदल गया और वह बेवजह झगडने लगा। अलावा उसकी मां व बहन इस विवाह के लिए राजी नहीं है यह कहते हुए विवाह को टाल दिया साथ ही पीडिता के साथ बातचीत बंद कर दी। यह जानकारी पीडिता ने खुद के परिजनों को देने पर वह घर पर आया ओर पीडिता के मां व पिता को धमकी देने लगा। पीडिता की शिकायत के बाद रामदास पेठ पुलिस ने आरोपी मोहम्मद एजाज के खिलाफ अपराध क्रमांक 685/22 धारा 376(2)(एन), 417, 312 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश कर रही है और थानेदार किशोर शेलके के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संजीवनी पुंड़गे मामले की जांच कर रही है।

Created On :   30 Nov 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story