अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक पर मामला दर्ज

Case registered against operator running clinic illegally
 अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक पर मामला दर्ज
 चिकित्सक पर धोखाधड़ी का मामला  अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे संचालक पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क शहडोल । क्लीनिक अवैध रूप से संचालन कर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 जून को खन्नौधी स्थित बद्री प्रसाद तिवारी पिता रामबहोर की क्लीनिक पर दबिश दी गई थी। जहां से 44 प्रकार की एलोपैथिक दवाईयां जब्त की गई थीं। गोहपारू बीएमओ डॉ. आरके शुक्ला द्वारा एफआईआर के लिए पुलिस को लिखा गया था। जांच के बाद बद्री प्रसाद तिवारी के विरुद्ध धारा 420 भादवि एवं 24 मप्र राज्य आयुष विज्ञान परिषद 1956, 1958 का अपराध दर्ज किया गया है।
 

Created On :   30 Sept 2021 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story