- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- पांच लाख रुपए की ठगी करने वाले...
पांच लाख रुपए की ठगी करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, बीड़। करोड़ों रुपए की बारिश कराने के नाम पर व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। परली में पिता -पुत्र ठगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक अंगद अंकुश राव थोरात किराना दुकान के व्यापारी हैं।थर्मल पर काम लेने वाले गुत्तेदार प्रेमसागर उर्फ बालासाहब बापुराव जोगदंड उनका बेटा प्रशांत के साथ अंगद के एक दोस्त ने पहचान कराई। तबसे प्रशांत और अंगद के बीच दोस्ताना बढ़ता गया। एक दिन प्रशांत ने अंगद को करोड़ों का लालच दिया, कहा कि एक महाराज आपके घर आकर तांत्रिक अनुष्ठान करेंगे उनकी सेवा कर कहना माना, तो रुपए की बारिश होगी। अंगद को रूपए की बारीशवाला वीडियो दिखाया। प्रशांत के पिता ने भी वीडियो को लेकर हामी भरी।
इसके बाद अंगद ने पांच लाख रुपए पिता -पुत्र के हाथ दिया। दोनो ने कहा कि यह पांच लाख रुपए महाराज के पास भेज देंगे, फिर तुम्हारे घर आकर करोड़ों रुपए की बारिश करेंगे। कुछ महीनों बाद भी जब बात आगे नहीं बढ़ी, अंगद ने प्रशांत और उसके पिता प्रेमसागर को महाराज से पूछने का जिक्र किया, तो दोनों ने उसे गुमराह करने की कोशिश की। इसके चलते व्यापारी अंगद थोरात के शिकायत पर प्रशांत प्रेमसागर जोगदंड सहित पिता प्रेमसागर जोगदंड के खिलाफ संभाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया, मामले की तलाश पुलिस कर रही है।
Created On :   21 Feb 2022 7:40 PM IST