- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अश्लील मैसेज भेजकर युवती को बदनाम...
अश्लील मैसेज भेजकर युवती को बदनाम करने वाले फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फेसबुक फ्रेंड से धोखाधड़ी की लगातार बढ़ती शिकायतों के बावजूद लोग इनके झांसे से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया। फेसबुक फ्रेंड युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उसे बदनाम करने की धमकी देने वाले फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में युवती को धमकाने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि गत 17 अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एक युवक ने फोन किया। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर उसके फेसबुक से हासिल किया। आरोपी ने नजदीकी बनाने के लिए बातचीत करने की कोशिश की। जब युवती ने उसे मोबाइल फोन करने पर कोई प्रतिसाद नहीं दिया, तब आरोपी उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक पर लगी तस्वीर को एडिट कर उसे फेसबुक पर गलत तरीके से प्रसारित करने की धमकी दी। आरोपी की इस हरकत से परेशान होकर युवती ने उसके खिलाफ गिट्टीखदान थाने में शिकायत की। जांच जारी है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी, युवती को सवा लाख की चपत
ऑनलाइन धोखाधड़ी में सक्रिय गिरोह के जाल में उच्च शिक्षित युवती फंस गई। नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी ने उसे सवा लाख रुपए की चपत लगाई है। चक्रधर नगर निवासी सुरभि अजय श्रीवास्तव (27) नामक युवती उच्च शिक्षित है। नौकरी के लिए उसने अपना बायोडाटा ऑनलाइन दिया है। 30 जुलाई को उसे किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने बंगलुरु में एक कंपनी में रिक्त पद पर सुरभि को नौकरी लगाने की बात कही। ऊंचे वेतन का भी झांसा दिया गया था, जिससे झांसे में आई सुरभि से रजिस्ट्रेशन शुल्क, पुलिस वेरिफिकेशन, जॉब आईडी, रेफरेंस आदि शुल्क के रूप में सवा लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए हैं। इसके बाद यह प्रक्रिया रद्द करने के लिए भी उससे रुपए की मांग की थी। घटना से सुरभि को ठगे जाने का अहसास हुआ, तो उसने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। सहायक निरीक्षक मोले ने प्रकरण दर्ज किया। जांच जारी है।
Created On :   19 Aug 2019 7:58 AM GMT