औचक निरीक्षण में उजागर हुई सेवई शासकीय स्कूल का मामला

Case of Sevai Government School exposed in surprise inspection
औचक निरीक्षण में उजागर हुई सेवई शासकीय स्कूल का मामला
बनियान,पैजामा पहने कक्षा में बैठे थे मास्साब औचक निरीक्षण में उजागर हुई सेवई शासकीय स्कूल का मामला

डिजिटल डेस्क,उमरिया। जिला मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही शिक्षा विभाग की व्यवस्था बेपटरी है। इसका उदाहरण सेवक गांव में देखने को मिला। शासकीय प्राथमिक शाला में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शुक्रवार को आकस्मिक दौरे में पहुंचे थे। शिक्षक रामनिवास पाण्डेय स्कूल में छात्रों के सामने बनियान और पैजामा में बैठे पाये गये। इस पर कलेक्टर ने घोर आपत्ति जताई। अन्य स्टॉफ की पूछताछ की। मौके से शिक्षिका श्रीमती गीता पाण्डेय अनुपस्थित मिली। रिकार्ड परीक्षण में रामनिवास ने मोबाईल से ऑन लाईन उपस्थिति दर्ज कर दी थी। इसे कलेक्टर ने  गंभीरता से लेते हुए पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विशुद्धता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता माना। लिहाजा रामनिवास पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सेवई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करकेली जिला उमरिया नियत किया जाता है। उन्होंने लापरवाह पति पत्नी शिक्षकों को अलग-अलग जगहों में पदस्थ करने के लिए भी कहा है।

मेन्यू के आधार पर दें भोजन

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने गांव की आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया। कार्यकर्ता ने बताया संस्था में 11 बच्चों का नाम पंजीकृत है। हालांकि निरीक्षण में 8 बच्चे ही मिले। कलेक्टर ने इसके पहले स्वयं ही बच्चों की थाली देखरेख उपस्थिति की पुष्टि कर ली थी। इसी तरह एमडीएम के संबंध में पूछताछ में खाने की गुणवत्ता व मीनू को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।
 

Created On :   15 Oct 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story