- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बच्चों को कीड़े लगा चावल बांटने...
बच्चों को कीड़े लगा चावल बांटने वाले अध्यक्ष व सचिव पर धोखाधड़ी का केस
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत वितरित किए जाने वाले राशन में धोखाधड़ी कर घुना हुआ राशन वितरित किए जाने के मामले में दोषी पाए जाने पर नौगांव जनपद की ग्राम पंचायत मवईया (छतरपुर) के एकता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष रानी राजपूत और सचिव गंगी राजपूत के विरुद्ध थाना हरपालपुर में खाद्यान्न वितरण में धोखाधड़ी करने का अपराध घटित करना पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत संदर्भित पत्र के अनुसार हरपालपुर थाना पुलिस में धारा 420, 269 और 34 का अपराध घटित होने पर प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
गौरतलब है कि मवईया की राशन दुकान से बच्चों को कीड़े लगे चावल का वितरण किया गया था। इसकी खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित की गई थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच तत्कालीन कनिष्ठ अधिकारी ऋषि शर्मा ने की थी। जांच में पाया गया कि माह जुलाई के लिए एकता स्वसहायता समूह मवईया को 2 सितम्बर को 1.84 क्विंटल गेहंू तथा 0.32 क्विंटल चावल राशन दुकान से दिया गया। इसमें समूह की अध्यक्ष रानी राजपूत और सचिव गंगी राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न प्राप्त किया गया। जबकि छात्रों को कीड़े लगा खाद्यान्न बांटा था।
Created On :   13 Jan 2021 6:30 PM IST