- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ जमा होने पर होटल संचालक पर...
भीड़ जमा होने पर होटल संचालक पर मामला दर्ज, नियम तोडऩे वालों पर बरती जा रही सख्ती
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गोहलपुर, ओमती, केंट व कोतवाली थाना क्षेत्रों में दुकानों व वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियान के दौरान गोहलपुर पुलिस ने नई बस्ती मस्जिद के सामने बिरयानी सेंटर में लोगों की भीड़ जमा होने व नियमों का पालन किए बगैर होटल संचालित किए जाने पर संचालक सोहिल अंसारी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं ओमती पुलिस ने बस स्टैंड के पास पान टपरा खुला होने पर विक्की उर्फ विकास पटेल व कोतवाली क्षेत्र के चेरीताल में चिकन दुकान संचालक धर्मेंद्र चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं चैकिंग अभियान के दौरान कोतवाली क्षेत्र में बीती रात लाकडाउन के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएच 7617 के चालक हरमीत सिंह निवासी हाथीताल को रोके जाने पर उसने भागने का प्रयास किया, वहीं केंट में एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 3120 के चालक सावन जाट निवासी बेलबाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   5 April 2021 10:51 PM IST