दस प्रतिशत ब्याज वसूलने वाले सूदखोर पर केस दर्ज

Case filed against usurer who charged ten percent interest
दस प्रतिशत ब्याज वसूलने वाले सूदखोर पर केस दर्ज
छिंदवाड़ा दस प्रतिशत ब्याज वसूलने वाले सूदखोर पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।नगर में ब्याज का कारोबार चरम पर है। यहां जरुरतमंद से दस प्रतिशत से अधिक ब्याज की राशि वसूली जा रही है। बुधवार को पहली बार चौरई पुलिस ने किसी सूदखोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कुंडा का यह सूदखोर एक लाख रुपए पर हर माह दस हजार रुपए का ब्याज वसूल रहा था। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीडि़त प्रवीण सनोडिया ने पुलिस को बताया कि कुंडा निवासी रोमिश उर्फ रितिल जैन से १८ जुलाई २०२० को उसके पिता चंद्रकुमार सनोडिया ने एक लाख रुपए उधार लिए थे। रोमिश जैन ने दस प्रतिशत ब्याज पर रुपए देने के साथ एक ब्लैंक चैक भी लिया था। उन्होंने एक लाख रुपए के एवज में १ लाख ४२ हजार रुपए भुगतान कर चुके है, लेकिन रोमिश और रुपए मांग रहा है। रोमिश चैक बाउंस कराने की धमकियां दे रहा है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने रोमिश जैन के खिलाफ धारा २९४, ३८४ के तहत मामला दर्ज किया है।  
जमीन गिरवी रखकर दे रहे ब्याज पर रकम-
चौरई क्षेत्र में इस समय सूदखोरी का कारोबार बेरोकटोक चल रहा हैं। प्रापर्टी कारोबार और मंडी ऐसे गढ़ है जहां ब्याज का सबसे बड़ा कारोबार चल रहा है। यहां नकद देकर के बदले में जमीन गिरवी रख १० प्रतिशत ब्याज पर लाखों रुपए की रकम दी जाती है।

Created On :   11 March 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story