- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध...
अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज - कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने की दी गलत जानकारी
डिजिटल डेस्क बालाघाट । कोरोना संक्रमण से एक महिला की मृत्यु होने की अफवाह फैलाने के कारण किरनापुर क्षेत्र के दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। किरनापुर एसडीएम सुश्री आयुषी जैन ने बताया कि किरनापुर तहसील के ग्राम सिवनी कला की निवासी हेमलता सुलाखे की 14 अप्रैल 2020 को उल्टी-दस्त से मृत्यु हो गई है। इस मामले में संकेत चाकपाक एवं योगेश लिल्हारे द्वारा झूठी अफवाह फैलाने का काम किया गया कि हेमलता सुलाखे की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जबकि चिकित्सकीय जांच में पाया गया है कि हेमलता सुलाखे की मृत्यु कार्डियो रेस्पेक्ट अरेस्ट के कारण हुई है । बिना डिग्री इलाज करने एवं आमजन में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की अफवाह फैलाने पर संकेत चाकपाक एवं योगेश लिल्हारे पर धारा 188 एवं धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई है।
Created On :   17 April 2020 3:52 PM IST