- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- संकरे रास्ते पर खड़े ठेले, वाहनों को...
संकरे रास्ते पर खड़े ठेले, वाहनों को यातायात विभाग ने खदेड़ा
डिजिटल डेस्क, अकोला. शहर के भीड भरे चौराहों पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले आटो रिक्शा चालक, विविध इलााकों में संकरी सड़कों पर दोनों और व्यवसाय के लिए खडे कर रखे गए हाथ ठेले, सवारी के लिए बस स्थानक परिसर के आस पास यातायात में बाधा बनने वाले आटो रिक्शा चालकों पर शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को कुल 56 आटो रिक्शा पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए 62 हजार का जुर्माना ठोंका। पिछले सोमवार से ट्रैफिक विभाग शहर के आटो रिक्शा चालक, निजी टैक्सी, लक्जरी बस तथा मिनी बसों के चालकों को अनुशासन में लाने का प्रयास कर रहा है। विभाग के पुलिस कर्मचारी तथा पुलिस निरीक्षक विलास पाटील स्वयं शहर में पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वाहन धारक है कि अनुशासन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे।
62 हजार वसूला जुर्माना
बुधवार को ट्रैफिक विभाग ने सर्वोपचार अस्पताल के बाहर बेतरतीबी से खडे आटो रिक्शा, लेडि हार्डिंग अस्पताल के बाहर खड़ी हाथ गाडियां, मध्यवर्ती बस स्थानक परिसर, पत्रकार कालोनी की ओर जाने वाली सड़क इन स्थानों पर अपना रुख रखा। यहां खडे किए गए आटो रिक्शा व अन्य वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 56 आटो रिक्शा चालकों से पुलिस ने 62 हजार रूपए जुर्माने के रूप में वसूले।
Created On :   16 Jun 2022 6:18 PM IST