विद्यालय के छात्र-छात्राओं का किया गया कैरियर मार्गदर्शन

Career guidance for school students
विद्यालय के छात्र-छात्राओं का किया गया कैरियर मार्गदर्शन
पवई विद्यालय के छात्र-छात्राओं का किया गया कैरियर मार्गदर्शन

डिजिटस डेल्क पवई .। शासकीय महाविद्यालय पवई में ०४ फरवरी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई कला, विज्ञान, कॉमर्स एवं कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन एवं नई शिक्षा नीति 202० पर  शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापकों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन किया गया। जिसमें जीव विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए वनस्पति  विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. आनंद चौरसिया एव डॉ. तरुण सचान  ने कक्षा 12 के बाद अपने कैरियर को बढ़ाने के लिए कई विकल्पों की जानकारी दी। जिसमे शैक्षिक व्यवसायिक क्षेत्र जिसमें मेडिकल क्षेत्र में नीट परीक्षा माध्यम से डॉक्टर और नर्सिंग में एएनएम, जीएनएमए, फार्मेसी कोर्स से फर्मासिस्ट एवं केमिस्ट आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही नई राष्टीय शिक्षा नीति में हुए परिवर्तनों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। जिसमें छात्रों को शैक्षिक के साथ व्यवसाय की योग्यता चुनने का विकल्प दिया गया है। जिससे छात्रों को अलग से विशेष प्रशिक्षण डिग्री डिप्लोमा की आवश्यकता ना रहे। एस.बी. पाण्डेय प्राध्यापक रसायन विज्ञान से वैज्ञानिक, शिक्षक, केमिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि के रूप में कैरियर चुनने  की बात कही। डॉ. दीपेंद्र सतनामी प्राध्यापक समाजशास्त्र के द्वारा समाज शास्त्र की व्याख्या करते हुए समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने हेतु विभिन्न विकल्पों नेता, अभिनेता, एनजीओ सामाजिक कार्यकर्ता आदि को चुनने का मार्ग प्रशस्त किया एवं प्राध्यापक पुष्कर कुशवाह  के द्वारा भी भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, आईटी, कंप्यूटर, मोबाइल आदि की हर घर में उपलब्धता के कारण सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक और शैक्षिक क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आनंद चौरसिया प्राध्यापक द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य पी.के. मिश्रा के निर्देशन में किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच द्वारा महाविद्यालय पवई के प्राचार्य और सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्राचार्य रामकृष्ण नगायच, करियर काउंसलर     आर.सी. गुप्ता, शिक्षक संतलाल, प्राध्यापक डॉ. के.पी. सिंह, श्याम लाल, रमेश, कमल कोरिया सहित उत्कृष्ट विद्यालय पवई के कई छात्राएं शामिल हुईं। 

Created On :   5 Feb 2022 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story