बम की तरह फटा कार का टायर, ट्रक से टकराने से एक मौत

Car tire explodes like a bomb, one dies after hitting the truck
बम की तरह फटा कार का टायर, ट्रक से टकराने से एक मौत
बम की तरह फटा कार का टायर, ट्रक से टकराने से एक मौत


डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। नेशनल हाइवे स्थित मोही घाट पर शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए कार सवार एक बैंक अधिकारी की मौत हो गई। टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बैंक अधिकारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने घायल महिला को पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने बताया कि नागपुर निवासी विनायक कावड़कर पंजाब नेशनल बैंक की भोपाल शाखा में पदस्थ थे। शनिवार की दोपहर विनायक अपनी पत्नी अश्विनी के साथ कार से नागपुर से भोपाल जा रहे थे। इस दौरान मोही घाट में बंदरिया ढाबे के पास मोड़ पर कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में विनायक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अश्विनी को भी गंभीर चोट आई। हादसे के बाद घायल महिला को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर उनके रिश्तेदार पांढुर्ना पहुंच गए थे।
जहर के सेवन से युवक की मौत-
पांढुर्ना के ग्राम भीमखेड़ी के एक युवक ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। पांढुर्ना अस्पताल से रेफर होकर जिला अस्पताल आए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय रामपाल पिता रामभाऊ धुर्वे को शुक्रवार सुबह 7.30 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शाम लगभग 4.30 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है

Created On :   12 Sept 2020 6:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story