3.65 लाख की अवैध शराब समेत कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Car seized including illegal liquor worth 3.65 lakh, accused arrested
3.65 लाख की अवैध शराब समेत कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार
सतना 3.65 लाख की अवैध शराब समेत कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में शराब के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर की सूचना पर रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने लामी-करही बाइपास पर नाकाबंदी कर कार क्रमांक एमपी 66 सी- 3308 को रोककर तलाशी कराई तो उसमें 73 पेटी (3650 पाव) अवैध शराब हाथ लगी, जिसकी कीमत 3 लाख 65 हजार रुपए थी। पुलिस ने मौके से कार चालक पवन यादव पुत्र काशी यादव 27 वर्ष, निवासी हिनौता, को गिरफ्तार कर शराब परिवहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा, तो आरोपी ने हाथ खड़े कर दिए, लिहाजा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध दर्ज कर रविवार दोपहर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार मालिक भी जांच के दायरे में ---
पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई महिन्द्रा टीयूवी की कीमत 6 लाख रुपए निकाली गई है, जबकि कार का रजिस्ट्रेशन सतेन्द्र प्रजापति पुत्र मलखान प्रजापति निवासी हिनौती-सिजहटा, थाना रामपुर बाघेलान के नाम पर है। पुलिस उसकी भी भूमिका की पड़ताल कर रही है, वहीं पूछताछ में आरोपी से मिली जानकारी की तस्दीक कर अवैध कारोबार में शामिल दूसरे तस्करों को भी पकडऩे के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
इनको मिली सफलता ----
कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई जीतेन्द्र आर्यन, एएसआई राजेन्द्र तिवारी, आबिद खान, लवकुश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र दोहरे, विपिन शर्मा, आरक्षक अनूप मिश्रा, नीलेश यादव और विश्वदीप तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   13 Jun 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story