कार सवार बदमाश पिस्टल अड़ाकर छीन ले गए गहनों का बैग 

Car-riding miscreants snatched the bag of jewelry by putting on a pistol
कार सवार बदमाश पिस्टल अड़ाकर छीन ले गए गहनों का बैग 
सतना कार सवार बदमाश पिस्टल अड़ाकर छीन ले गए गहनों का बैग 

 डिजिटल डेस्क  सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर सराफा व्यवसायी से 6 लाख के गहने लूट लिए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक देवरा क्रमांक-2 निवासी राकेश सोनी काफी सालों से रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत छिजवार-नवस्ता में ज्वेलरी शॉप चला रहे हैं। बुधवार शाम को सोने-चांदी के गहने बैग में रखकर दुकान बंद करने के बाद वे बाइक से घर के लिए निकल पड़े। इस दौरान तकरीबन 6 बजे गांव के करीब पहुंचते ही पीछे से कार में आए 3 बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया और व्यापारी पर पिस्टल तानकर बाइक के हैंडल में टंगा बैग छीन ले गए। पीडि़त के मुताबिक बैग में लगभग ढाई लाख की चांदी के गहने और ढाई लाख से अधिक कीमत के स्वर्ण आभूषण समेत कीमती सामान रखा था। 
रात में पहुंचे एसपी, साइबर सेल भी सक्रिय —-
लूट की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने हेडक्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा के साथ रात में ही रामपुर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया, तो पीडि़त से पूछताछ के बाद अलग-अलग टीमों को सीसीटीवी फुटेज खंगालने, लुटेरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार की पहचान करने तथा संदिग्धों की धर-पकड़ के लिए रवाना कर दिया। लूट में रीवा के बदमाशों का हाथ होने की प्रबल संभावना पर पुलिस कप्तान श्री सिंह ने रीवा एसपी से सम्पर्क कर घटनाक्रम से अवगत कराया और नवस्ता चौकी पुलिस को भी जांच में शामिल करा लिया। 
रेकी के बाद वारदात —-
माना जा रहा है कि अपराधियों ने सराफा व्यापारी की गतिविधियों पर कई दिन तक नजर रखने के बाद दुकान के बाहर इंतजार किया और पीछा करते हुए सूनसान जगह पर बैग छीनकर चम्पत हो गए। इस वारदात का खुलासा करने और आरोपियों को पकडऩे के लिए रामपुर, कोटर, ताला और अमरपाटन थाने की आधा दर्जन टीमों के साथ साइबर सेल को भी शामिल किया गया है, जिसने गुरूवार को घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाके का दौरा कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा बेला समेत घटना स्थल की तरफ आने और बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर दूर तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिनसे कुछ सुराग हाथ लगे हैं

Created On :   14 Jan 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story