अष्टभुजा चौक में छह दिन से संदिग्ध अवस्था में खड़ी है कार, शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

Car is standing in suspicious condition for six days in Ashtabhuja Chowk
अष्टभुजा चौक में छह दिन से संदिग्ध अवस्था में खड़ी है कार, शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वर्धा अष्टभुजा चौक में छह दिन से संदिग्ध अवस्था में खड़ी है कार, शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के बड़े चौक से अष्टभुजा चौक की ओर गत छह दिनों के सफेद रंग की कार संदेहास्पद अवस्था में खड़ी हैं। इस प्रकरण में परिसर के नागरिकों ने रविवार को शहर पुलिस को जानकारी की। जानकारी के बाद सोमवार की शाम दो पुलिस कर्मी यहां मौके पर पहुंचे। नंबर के आधार पर कार के मालिक से संपर्क किया गया। यह कार मुंबई पासिंग यह कार नालवाडी निवासी हेमंत काले के नाम पर होने की जानकारी मिली है। इसके कारण पुलिस ने हेमंत काले से संपर्क किया। उन्होंने यह कार दो वर्ष पहले ही किसी को बेचने की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन कार किसे बेची इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्मा गया हैं। शहर के बडे चौक से अष्टभुजा चौक की ओर जानेवाले मार्ग पर डॉ. लोणारे के आयुर्वेदिक क्लिनिक के पास सालवे के मकान के ठीक सामने यह एमएच 04 ईटी- 2665 क्रमांक की कार गुरुवार से खड़ी हैं। यह कार यहा किसने लाकर रखी, इसकी जानकारी परिसर के नागरिकों को नहीं हैं। दरम्यान रविवार को भी यह कार परिसर में ही खड़ी थी। इसके कारण परिसर के नागरिकों ने वर्धा शहर थाना में शिकायत की। शिकायत के पश्चात देर शाम दो पुलिस कर्मचारियों ने मौके को भेंट देकर जायजा लिया। सोमवार को कार किसी ने नहीं लेकर जाने के कारण वर्धा शहर थाना के सुनील मेंढे व प्रदीप राऊत ने जाकर छानबीन की। दरम्यान लेकिन उन्होने यह कार आरटीओ कार्यलय से अपने नाम नहीं करने के कारण यह कार मेरे नाम पर बतायी जा रही हैं, ऐसा भी पुलिस को बताया गया। इसके कारण कार किसे बेची उसका नाम सामने आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसके कारण परिसर में विविध प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया हैं। शहर के विठ्ठल मंदिर मार्ग पर डॉ. लोणारे के अस्पताल के पास लावारिस स्थिति में खडी कार  मुंबई पासिंग की हैं। वही नागपुर रोड स्थित यमुना लॉन परिसर में भी मुंबई पासिंग की एक कार कुछ दिनों से बेवारिस पडी होने की बात नागरिक कर रहे हैं। तो कुछ मुंबई के कारे शहर में कैसे आ रही? ऐसा सवाल खडा कर रहे हैं।

Created On :   29 Nov 2022 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story