श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, 7 लोग घायल

Car full of devotees overturned, 7 injured
श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, 7 लोग घायल
छतरपुर श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, 7 लोग घायल

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। बागेश्वर धाम से अपने घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार को फोरलेन पर पहाड़ी हीराजू के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 7 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 6208 से कटनी के श्रद्धालु ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु रात करीब 3 बजे कटनी वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार ग्राम पहाड़ी हीराजू के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में भोरवन पटेल, रंजीत पटेल, कृष्णा पटेल, सुशील पटेल, सुनील पटेल, राहुल पटेल और लवकुश पटेल सभी निवासी कटनी घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को बमीठा पुलिस और एनएच एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
 

Created On :   27 July 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story