कार चालक ने धारदार हथियार से दुपहिया चालक पर किया हमला

Car driver attacked the two-wheeler driver with a sharp weapon
कार चालक ने धारदार हथियार से दुपहिया चालक पर किया हमला
विवाद कार चालक ने धारदार हथियार से दुपहिया चालक पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़. मुर्तिजापुर मार्ग पर जुड़वा हनुमान के समीपस्थ पावर हाउस के समक्ष मामूली विवाद को लेकर कार चालक ने दुपहिया चालक के साथ मारपीट करते हुए तलवार सदृश्य हथियार से हमला कर दिया। शुक्रवार 25 मार्च की सुबह घटी इस घटना में हमले में गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को उपचारार्थ अमरावती भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्तूर नगर अमरावती निवासी राम कैलाश वर्मा दुपहिया पर सवार होकर अमरावती से कारंजा की ओर आ रहे थे, उसी दौरान कारंजा से अमरावती की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 12 क्यूजी 8159 की दुपहिया को मामूली टक्कर लग गई। इस कारण कार चालक और दुपहिया चालक के बीच विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साए कार चालक ने बाइक चालक की पिटाई करते हुए कार से तलवार सदृश्य हथियार निकालकर उस पर वार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। उपस्थित नागरिकों ने घटना की जानकारी कारंजा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे को दी। घायल को एम्बुलेंस चालक शंकर रामटेके ने तुरंत कारंजा उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के उपचारार्थ अमरावती भेजा गया। मामले में कारंजा ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

मोटर साइकिल फिसलने से दो गंभीर 

कारंजा-दारव्हा मार्ग पर शुक्रवार को सोमठाना घाट में चालक का संतुलन खोने के कारण दुपहिया फिसलने से हुए हादसे में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान दारव्हा मार्ग से गुज़र रहे पुलिसकर्मी सुभाष जाधव को दोनों घायल सड़क किनारे पड़े दिखाई देने पर उन्होंने इसकी सूचना नवनिर्माण फाउंडेशन के अध्यक्ष स्थानीय अनुप ठाकरे को मोबाइल पर दी। जिसके बाद नवनिर्माण एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहंुची और घायलों को तुरंत कारंजा उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घायलों के नाम रोशन तांबडे और राजेंद्र तांबडे होने की जानकारी मिली है, जो अकोला जिले की मूर्तिजापुर तहसील के जितापुर निवासी है। दोनो गंभीर रुप से घायल होने के कारण कारंजा मे प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को आगे के उपचार हेतु अकोला भेजा गया।

Created On :   27 March 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story