घेराबंदी कर सांभर को पकड़कर मार डाला

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सांभर के पांच शिकारी पकड़े गए घेराबंदी कर सांभर को पकड़कर मार डाला

डिजिटल डेस्क,सिवनी। वन विकास निगम के बरघाट परियोजना मंडल की पांडियाछपारा रेंज के अमले ने सांभर के शिकार के मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। सभी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे ने बताया कि खबर मिली थी कि ग्राम रेचना के बघेड़ा नाले के पास कुछ लोगों ने सांभर का शिकार किया है। जब टीम नाले के पास पहुंची तो तीन लोग मिले जिनके पास थैले में सांभर का कटा हुआ मांस मिला। रेचना निवासी दिनेश पिता एनसिंह गोंड और होरीलाल पिता सियालाल गोंड के अलावा रानीकुठार निवासी उमनसिंह पिता छन्नूसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके साथ दो और लोग थे। उनकी निशानदेही पर बनाथर निवासी संजय पिता रामकुमार पंचेश्वर और पूनाराम पिता कुंवरलाल सैयाम को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मांस खाने के लिए उन्होंने सांभर को घेरकर लाठी और नुकीली लकड़ी से हमला कर मार डाला। बाद में उसे काटकर मांस आपस में बांट लिया। वन विभाग की इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी एसके बनवाले,एचएल दाहिया,एनके तेकाम, बीआर सिरसाम, बीएल आर्मो, बीके कुमरे,गिरधर, अरूण, सियालाल, तेजसिंह, बाबूलाल, संतकुमार, गणेश आदि शामिल रहे।

Created On :   11 Oct 2022 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story