- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- भोपाल में नरसिंहपुर के गन्ना...
भोपाल में नरसिंहपुर के गन्ना किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । गन्ना को लेकर जिले में जारी आंदोलन का एक रूप भोपाल की सड़कों पर भी देखने को मिला। राजधानी पहुंचे नरसिंहपुर के कृषको के आक्रोश को देखकर शासन-प्रशासन दोनों सकते में थे, बैरीकेटिंग और भारी पुलिस बल की मौजूदगी से किसानों को डराने का प्रयास भी हुआ, लेकिन इन प्रयासों के असफल रहने पर किसानों के बीच पहुंचे कृषि सचिव द्वारा समस्या के निराकरण के आश्वासन उपरांत ही कृषक शांत हुए।
गौरतलब है कि गन्ना उत्पादक कृषकों द्वारा जिले से क्रमबद्ध रूप से चलाये जा रहे आंदोलन के पश्चात भी जायज मांगे पूरी न होने की दशा में कल विरोध स्वरूप विधानसभा घेराव का कार्यक्रम था। इस हेतु बड़ी संख्या में कृषक भोपाल रवाना हुए थे। किसानों को रोकने के लिए भोपाल की सड़कों पर अनेक बाधायें खड़ी की गई थी, अंतत: प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कृषकों को रोक लिया, इसी दौरान किसानों ने अद्र्धनग्न होकर धरना देते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।
हबीबगंज में रोकने का प्रयास
नरसिंहपुर से कृषकों के रवाना होने की सूचना उपरांत भोपाल प्रशासन ने कृषकों को हबीबगंज स्टेशन पर ही रोकने का प्रयास किया। पूरे स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे पर बैरीकेटिंग करते हुए खासा पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद इसके यहां से किसान रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए बोर्ड ऑफिस तक पहुंचे थे।
समझाइश की कोशिशें बेकार
हबीबगंज स्टेशन से लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे तक किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास भी होता रहा। एसडीएम सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों द्वारा किसानों से बातचीत जारी रखते हुए मांगों को शासन तक पहुंचाने की बात कही गई, लेकिन किसानों ने किसी सक्षम अधिकारी से मिलने पर ही प्रदर्शन रोकने की बात की।
अंतत: पहुंचे कृषि सचिव
समझाने-बुझाने के तमाम प्रयास विफल होने के बाद मौके पर अंतत: कृषि सचिव मोहनलाल मीणा पहुंचे, उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। श्री मीणा ने कहा कि वे मंगलवार को नरसिंहपुर आयेंगे तथा मिल मालिकों के साथ बैठक कर मांगों का ठोस निराकरण करायेंगे।
समर्थन करने पहुंचे विधायक
यहां हबीबगंज स्टेशन पर किसानों का समर्थन करने डिंडौरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम भी पहुंचे, उन्होंने किसानों से चर्चा कर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया।
Created On :   2 Dec 2017 1:17 PM IST