गन्ना के दाम बढ़ाने किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Cane farmers of narsinghpur are protesting for price hike
गन्ना के दाम बढ़ाने किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
गन्ना के दाम बढ़ाने किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

डिजिटल डेस्क  करेली । क्षेत्रीय किसानों ने दिन शुक्रवार को करेली शुगर मिल  के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान दाम बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग रखी गई। जिसमे किसानों की मांगों को समर्थन के लिए क्षेत्रीय किसान नेता भी पहुंचे।  किसानों का यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आगामी दिनों में भी जारी रहेगा जिसके लिए किसानों ने मांग पूरी न होने तक मिल प्रबंधन को चेताया है।
ये है किसानों की मांगे
किसानों द्वारा मांगी गई मागों में से गन्ना के रेट 350 प्रति क्विंटल किये जाये, 5 रुपये की कमीशन बंद हो, शून्य प्रतिशत से अधिक पत्ती कटौति बंद हो किसानों का खुद के वाहन से लाया गया गन्ना 10 घंटे में खाली हो, किसानों को प्रति परमिट कम से कम एक क्वाटल शक्कर बिना जीएसटी के मिले, शून्य से पांच किमी की दूरी पर भाडा कम हो, गन्ने के पैसों का भुगतान 7 दिन में सुनिश्चित हो, किसानों को गन्ने की खेती में उपयोगी सारे यंत्र मिल विभाग के गन्ना विकास से उपलब्ध करवाये जाये जैसी कुछ प्रमुख मांगें किसानों ने मिलप्रबंधन के सामने रखी।
मांग पूरी न होने पर नही देंगे गन्ना
धरना प्रदर्शन स्थल पर चंद्रभान बडकुर, युवराज सिंह चौहान, प्रतीक शर्मा, जंडेल कौरव, नंदराम राजपूत सहित अन्य किसानों ने बताया कि आगामी 3 दिनों तक मिल के समाने शंतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके बाद मिल प्रबधन यदि हमारी  मांगों को पूरा नही करता है तो 3 दिन बाद हम अपना गन्ना मिल को देना बंद कर देेंगे।
प्रशासन का दखल भी नाकाम
धरना प्रदर्शन और मिल प्रबंधन के बीच में प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गई जिसके लिए मौके पर एसडीओपी राकेश पेंड्रो, करेली तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, करेली थाना प्रभारी मुकेश खम्परिया भी दलबल के साथ पहुचं गये। किसानों और मिल प्रबंधन की बातचीत कराने की कोशिश भी कराई गई परन्तु किसान मिल प्रबंधन के खेमें में जाकर बात करने से मना करते रहे वही मिल प्रबंधन ने भी किसान के धरना स्थल पर जाने में ऐतराज दिखाया। हालाकि प्रशाासन ने काफी मानमनौअल की कोशिश की शाम करीब 5:30 बजे किसानों ने पहले दिन का धरना फैक्टरी में सामुहिक रैली निकाल कर समाप्त कर दिया। साथ ही आगामी दिनों में मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन धरने के लिए भी कहा।

 

Created On :   20 Jan 2018 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story