- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- अभ्यार्थी को नामांकन दाखिल करते समय...
अभ्यार्थी को नामांकन दाखिल करते समय देना होगा सोशल मीडिया अकांउट का विवरण -
डिजिटल डेस्क, रायसेन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन फार्म 09 अक्टूबर 2020 से भरे जाएंगे। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों और अभ्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के उपयेग के संबध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रचार से संबंधित कानूनी प्रावधान सोशल मीडिया पर भी लागू होंगे। अभ्यार्थियों को नामांकन दाखिल करते समय अपने सोशल मीडिया अकांउट का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अभ्यार्थी और राजनैतिक दल अपने चुनाव खर्च खाते में सोशल मीडिया पर विज्ञापन खर्च सहित अन्य प्रचार के सभी खर्चे शामिल करेंगे।
Created On :   9 Oct 2020 2:05 PM IST