समय पर उपचार कर बचाई जा सकती है कैंसर रोगी की जान

Cancer patients life can be saved by timely treatment
समय पर उपचार कर बचाई जा सकती है कैंसर रोगी की जान
गोंदिया समय पर उपचार कर बचाई जा सकती है कैंसर रोगी की जान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कैंसर का नाम सुनते ही मरीज के साथ ही परिवार के सारे लोग घबरा जाते हैं। लेकिन कैंसर अब लाईलाज बीमारी नहीं रही है। समय पर यदि सही उपचार हो जाए तो, इस बीमारी से पूरी तरह मरीज को मुक्ति दिलाई जा सकती है। उक्ताशय की जानकारी कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. वैभव चौधरी ने गोंदिया में आयोजित पत्र परिषद में दी। उन्होंने बताया कि कैंसर के मरीजों के लिए सबसे अधिक जरुरी है कि बीमारी की तीव्रता के अनुरुप उन्हें डाक्टर्स की देखरेख में दवाईयों और रेडिएशन दिया जाए। इससे कैंसर मरीज को बचाने में सफलता प्राप्त हो सकती है। उन्होंने अपने अनुभवों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में कैंसर के लिए रेडिएशन प्रणाली में भी काफी सुधार आया है और इस तरह की तकनीक इजाद करने में सफलता मिली है। जिससे अब रेडिएशन के दौरान मरीज को कष्ट नहीं होता। उसी तरह पहले जैसे पूरे बाल झड़ जाते थे, अब वैसा भी नहीं होता। उन्हांेने युवा पीढ़ी से सिगरेट, गुटखा, तंबाकू आदि से बचकर रहने का आह्वान किया। डा. चौधरी ने कहा कि भारत में सर्वाधिक कैंसर मरीजों को मंुह का कैंसर होता है और यह सिगरेट, गुटखा, तंबाकू के सेवन से होता है। इसके बाद महिलाओं में बड़ी संख्या में ब्रेस्ट कैंसर के मरीज पाए जाते हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार के कैंसर का पता चलने पर तत्काल उपचार कराए जाने का आह्वान किया। ताकि समय रहते उपचार होने से मरीज की जान बचाई जा सके।

Created On :   29 Dec 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story