कैंसर के मरीज की कोरोना से मौत, जिले में 7 नए पॉजिटिव भी मिले

Cancer patient dies of corona, 7 new positives also found in the district
 कैंसर के मरीज की कोरोना से मौत, जिले में 7 नए पॉजिटिव भी मिले
 कैंसर के मरीज की कोरोना से मौत, जिले में 7 नए पॉजिटिव भी मिले

डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोरोना संक्रमण से गुरुवार को एक और मौत हो गई। बड़ामलहरा के बंधावार गांव का निवासी 48 साल के व्यक्ति की बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 बजे मौत हो गई। फेफड़े के कैंसर का मरीज 23 नवंबर को पॉजिटिव पाया गया था, जिसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर भोपाल रैफर किया गया था। 
कैंसर की लास्ट स्टेज का मरीज भोपाल रैफर होने पर भोपाल न जाकर अपने घर चला गया, जहां रात में उसका निधन हो गया। जिले में कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 345 सैंपल की रिपोर्ट में 7 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। बीएमसी से आई 145 रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव और एंटीजन से 200 सैंपल की जांच में 5 संक्रमित पाए गए हैं। जिले में पॉजिटिवों की संख्या अब 1760 हो गई है। वहीं जिले में एक्टिव केस बढ़कर 111 हो गए हैं। जबकि अब तक कुल 1615 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
यहां मिले संक्रमित
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से आई 145 सैंपल की रिपोर्ट में छतरपुर शहर के शांतिनगर कॉलोनी की गली नंबर 2 में 25 और 25 साल के दो युवक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एंटीजन किट से हुई 200 सैंपल की जांच में छतरपुर शहर की ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 50 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा राजनगर के बजरिया मोहल्ला में 46 साल का पुरुष और 38 साल की महिला संक्रमित पाए गए हैं। राजनगर के नायक मोहल्ला में 55 साल का पुरुष भी पॉजिटिव मिला है। वहीं चंदला के वार्ड नंबर 4 में 30 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है।
होम आइसोलेशन से 19 मरीज हुए स्वस्थ
गुरुवार को जिले में होम आइसोलेशन पर इलाज करा रहे 19 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें 12 मरीज छतरपुर, 4 नौगांव, 1 लवकुशनगर, 1 ईशानगर और 1 राजनगर का मरीज शामिल है। जिले में अबतक कुल 1615 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब 111 केस एक्टिव हैं, जिसमें से 88 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 8 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जिले में अब तक 46148 सैंपलों की हो चुकी जांच
जिले में अब तक कुल 46148 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 43925 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं, 369 सैंपल विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। गुरुवार को भेजे गए 97 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। इधर थर्मल स्क्रीनिंग का सिलसिला भी जारी है, गुरुवार को 610 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में अबतक कुल 4 लाख 97 हजार 596 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। वहीं, ऑपरेशन पहचान के तहत गुरुवार को सर्दी-खांसी व बुखार के 32 मरीजों की पहचान हुई है।
 

Created On :   27 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story