जिला अस्पताल में अब कैंसर और हृदय रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाएं - नागरिकों को मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिला अस्पताल में राज्य सरकार की नवीनतम योजनाओं के तहत असंक्रमणजन्य बीमारियों के नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हृदयरोग, किडनी तथा सभी कैंसर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शुरू की गई हंै। इस योजना के तहत जिला अस्पताल में सप्ताह में कुछ चयनित दिन विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें कैंसर और हृदयरोग के लिए सप्ताह में बुधवार और शनिवार को विशेषज्ञ सेवा प्रदान करेंगे।
वहीं किडनी संबंधित बीमारियों के लिए सोमवार तथा गर्भाशय के कैंसर के लिए शुक्रवार को विशेषज्ञ अपनी सेवा प्रदान करेंगे। सभी सेवाएं नि:शुल्क होने के कारण उनका लाभ लें, ऐसा आह्वान जिला शल्य चिकित्सक डाॅ.दीपचंद सोयाम एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मिलिंद सोमकुवर ने किया है। उल्लेखनीय है कि भंडारा जिला अस्पताल में आज भी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में जाना पड़ता है, लेकिन इस योजना के तहत अब जिला अस्पताल में जटिल बीमारियों पर होनेवाले ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर उन्हंे नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जाएगा। उपराेक्त सभी सेवाएं नि:शुल्क होने के कारण नागरिक उनका लाभ लें, ऐसा आह्वान जिला शल्य चिकित्सक डाॅ.दीपचंद सोयाम एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मिलिंद सोमकुवर ने किया है।
किडनी डायलिसिस संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध
किडनी रोग से ग्रस्त मरीजों को कभी-कभी किडनी के डायलिसिस विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती हंै। यह सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध है। डायलिसिस के लिए बनाए जानेवाले फिस्टूला के लिए पहले नागपुर जाना पड़ता था, अब जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू की गई है।
Created On :   25 April 2023 7:17 PM IST