- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- यात्री ट्रेनों की रद्द अवधि एक माह...
यात्री ट्रेनों की रद्द अवधि एक माह फिर बढ़ी
डिजिटल डेस्क, शहडोल। संभागीय मुख्यालय से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द किए जाने की अवधि एक माह के लिए फिर बढ़ा दी गई। आदिवासी अंचल के रहवासियों ने बताया कि इससे उनकी परेशानी फिर से बढ़ जाएगी। रेल्वे द्वारा 25 मई से 24 जून तक 18235-36 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार 24 मई से 23 जून तक 18247 बिलासपुर-रीवा व 11265 जबलपुर-अंबिकापुर, 25 मई से 24 जून तक 18248 रीवा-बिलासपुर व 11266 अंबिकापुर-जबलपुर सहित अंचल से गुजरने वाली दूसरी साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। बता दें कि ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फरवरी माह से प्रारंभ हुआ है। मार्च व अप्रैल के साथ मई के बाद अब जून तक यात्री ट्रेनें रद्द रहने से आवागमन में नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शादी ब्याह के सीजन में नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 22170, 20843, 20844, 20845, 20846, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमो ट्रेन भी है।
Created On :   24 May 2022 4:55 PM IST