- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- 10 साल में नहीं बन पाई नहर, घटिया...
10 साल में नहीं बन पाई नहर, घटिया निर्माण का खामियाजा भुगत रहे किसान
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । रानी आबंतीबाई लोधी नहर परियोजना को अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार मिलकर पलीता लगा रहे है। क्षेत्र में वर्ष 2007-08 से क्षेत्र में नहर निर्माण कार्य की आधार शिला रखी गई थीं। 10 साल बीतने के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिला। कच्छप गति से चल रहे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा अब आननफानन में गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है। जिसका खमियाजा आसपास के किसानो को भुगतना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि कौंडिय़ा के साथ ही हरई, बरांझ, खुलरी, सिहोरा, मनकवारा, सडूमर गांव के पास नहरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। लेकिन नहर निर्माण कार्य में प्रशासन के मापदंड को अनदेखा कर घटिया निर्माण सामाग्री उपयोग का उपयोग किया जा रहा है। किसानों के खेतों में नहर के पानी से सिंचाई होगी तो फसलों उत्पादन बढ़ेगा। खेती लाभ का धंधा बनेगी जिससे क्षेत्र का किसान आत्मनिर्भर होगा।
नहीं हुई गुणवत्ता की जांच
इसके पहलेे किसानों ने एसडीएम गाडरवारा को नहरों के निमार्ण कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की थी। नहरो में गुणवत्ताविहीन कार्य के जांच की मांग उठाई थी। आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से निर्माण कर्ताओं के हौसले बुलंद है।
नहरों की घटिया सामाग्री का विरोध
नहरो के घटिया निर्माण कार्य से अनेक किसान असंतुष्ट है किसान नवीन अग्रवाल, अभय अग्रवाल, ललित अग्रवाल ने बताया उनके खेत तक नहर खोद दीं वही निकलने के लिए पुलिया का निर्माण नही किया गया। जबकि हम किसानो के द्वारा कई बार अधिकारियो को अवगत कराया गया किंतु अधिकारी भी आज तक किसी अंजाम तक नही पहुच सकें जिससे ठेकेदार भी मनमर्जी से आननफानन में गुणवत्ता को अनदेखा कर कार्य को अंजाम दे रहे है।
अधिकारी ठेकेदार कर रहे गड़बड़ी
किसान नेता अवधेश प्रताप पटैल ने बताया कि सरकार की यह योजना किसानों के लिए वरदान है विभाग के कुछ अधिकारी व ठेकेदार काम में गडबड़़ी कर रहे है। उन कार्रबाई हो ताकि षीघ्र ही किसानों का सरकार की योजना का लाभ मिले, क्षेत्र में नहरों से भरपूर पानी आएगी तो फसलों उत्पादन अधिक होगा।
बिना सूचना छोड़ा पानी
बीते महीने में सड़ूमर गांव के पास विभागीय अधिकारियों ने बिना सूचना के नहर में पानी छोड़ दिया था, पानी अचानक आने जर्जर नहरें कई जगह से फूट गई थी, जिससे कई किसानों के खेत पानी से लबालब हो गए थे, खेतों में रखीं धान की फसलें पानी में डूब गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठना पड़ा।
इनका कहना है
नहर निर्माण कर रहे ठेकेदार तो नोटिस जारी किया गया है साथ ही विभागीय टीम भेजकर गुणवत्ता की जांच भी कराई गई है। ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जहां टाइल्स खराब हैं उन्हें बदलवाया जाएगा।
गोविंद सिंह ठाकुर एसडीओ, रानी अवंतीबाई नहर परियोजना
Created On :   16 Dec 2017 1:22 PM IST