मृतकों के नाम राशन कार्ड से हटाने चलेगा अभियान
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी राशन हितग्राहियों की जांच करें तथा जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है, उन हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड से विलोपित करने हेतु अभियान चलाया जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक से राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर उन्होंने बताया कि फरवरी माह में अब तक लगभग 86 प्रतिशत राशन वितरण किया जा चुका है। जिस पर कलेक्टर ने 28 फरवरी के अंदर पूर्ण राशन वितरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण सेल्समैन राशन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसका भी ध्यान रखा जाए कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर दें विशेष ध्यान
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण हितग्राहियों से दूरभाष पर बात करते हुए करें। उन्होंने कहा कि कोई प्रकरण अनअटेंडेंट ना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने नल जल योजना के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को जल्द से जल्द बंद करवाने हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए।
कार्यालय भवन के नाम से दर्ज कराएं शासकीय जमीन
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि जिले के अनुभाग अंतर्गत जितने भी शासकीय कार्यालय के जमीन हैं, उन्हें कार्यालय भवन के नाम दर्ज कराएं और सभी के दस्तावेज व्यवस्थित कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास से जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि आधार सीडिंग कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।
Created On :   28 Feb 2023 7:21 PM IST