दुपहिया वाहन फिटनेस लाइसेन्स के लिए शिविर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अकोला आरटीओ दुपहिया वाहन फिटनेस लाइसेन्स के लिए शिविर

डिजिटल डेस्क, अकोला। मोटर वाहनों की जांच, वाहन चालक व लाइसेन्स के लिए जांच प्रक्रिया के लिए तहसीलनिहाय शिविरों का आयोजन अकोला उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से किया गया है। उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे ने यह जानकारी दी है। नियाेजित शिविर इस तरह आयोजित किए जा रहे हैं। जुलाई महीने में बालापुर में 4 व 18 को, मूर्तिजापुर में 7 तथा 20 जुलाई को, अकोट में 11 व 22 तारीख को, तेल्हारा में 6 जुलाई व 14 जुलाई को, पातूर में 8 व 15 तथा बार्शिटाकली में 12 व 28 जुलाई को शिविर होगा। अगस्त माह में  बालापुर में 2 व 17 को, मूर्तिजापुर में 4 तथा 19 जुलाई को, अकोट में 8 व 23 तारीख को, तेल्हारा में 5 व 24 को, पातूर में 10 व 29 तथा बार्शिटाकली में 12 व 25 अगस्त को शिविर होगा। सितम्बर में बालापुर में 2 व 16 को, मूर्तिजापुर में 7 तथा 22  को, अकोट में 9 व 23 तारीख को, तेल्हारा में 5 सितम्बर व 24 को, पातूर में 10 व 29 तथा बार्शिटाकली में 12 व 25 सितम्बर को शिविर होगा। अक्टूबर माह में बालापुर में 4 व 14 को, मूर्तिजापुर में 6 व 19 को, अकोट में 11 तथा 21 को, तेल्हारा में 7 व 18 को, पातूर में 10 व 27 को, बार्शिटाकली में 12 व 28 को होगा। नवम्बर माह में बालापुर में 3 व 15 को, मूर्तिजापुर में 7 व 22 को, अकोट में 9 तथा 25 को, तेल्हारा में 2 व 17 को, पातूर में 10 व 28 को, बार्शिटाकली में 11 व 29 को होगा। नवम्बर माह में बालापुर में 3 व 15 को, मूर्तिजापुर में 7 व 22 को, अकोट में 9 तथा 25 को, तेल्हारा में 2 व 17 को, पातूर में 10 व 28 को, बार्शिटाकली में 11 व 29 को होगा। दिसम्बर माह में बालापुर में 2 व 20 को, मूर्तिजापुर में 7 व 22 को, अकोट में 5 तथा 26 को, तेल्हारा में 9 व 29 को, पातूर में 8 व 27 को, बार्शिटाकली में 6 व 21 तारीख को होगा। वाहन चालक,लाइसेन्स के लिए आवेदक इन शिविरों का लाभ उठाएं यह जानकारी दी गई है। 

Created On :   19 Jun 2022 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story