अधिवक्ताओं को बुलाकर अपर जिलाधिकारी ने की वार्ता, कहा हर समस्या का होगा समाधान

Calling the advocates, the Additional District Magistrate spoke,
अधिवक्ताओं को बुलाकर अपर जिलाधिकारी ने की वार्ता, कहा हर समस्या का होगा समाधान
आज़मगढ़ अधिवक्ताओं को बुलाकर अपर जिलाधिकारी ने की वार्ता, कहा हर समस्या का होगा समाधान

डिजिटल डेस्क,आज़मगढ़ । अधिवक्ताओ के प्रदर्शन को देखकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अधिवक्ताओ को बुलाकर वार्ता किया और हर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया ।गत बुधवार को लेखपालो द्वारा अधिवकता को पीट देने से आक्रोशित अधिवक्ताओ ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील का चक्रमण कर तहसीलदार के कार्यालय के समक्ष धरना दिया ।धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मन्तराज एडवोकेट के ऊपर लेखपालों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले ,दोषी को थाने से छोड़ देने तथा पेशबन्दी में अधिवक्ताओ के विरुद्ध मुकदमा लिखवाने की घोर निन्दा करते हुए दोषी लेखपालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग किया ।धरने को विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह ,रामसेवक यादव ,राजेंद्रलाल, विजय प्रकाश पाण्डेय ,नगेन्द्र सिंह ,हामिद अली ,हरी यादव ,संतोष कुमार राय ,प्रसिद्ध नारायण सिंह सहित कई अन्य लोगो ने सम्बोधित किया ।अधिवक्ताओ के धरने को देखते ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओ को वार्ता करने हेतु बुलाया ।उपजिलाधिकारी के विश्रामकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अधिवक्ताओ की बात सुनकर  हर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ताओ की बैठक कर उसमें लिए गए निर्णय से अवगत कराने का आश्वासन दिया ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पहल पर विजय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओ की बैठक आहूत हुई ।बैठक में तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ,लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक यादव सहित मारपीट में शामिल लेखपालों का स्थानांतरण ,अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेते हुए मन्तराज एडवोकेट की बहन के समस्या का समाधान कराने की मांग अपर जिलाधिकारी प्रशासन से करने का निश्चय किया गया ।मांग पूरी न होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया ।देखना है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन अधिवक्ताओ की मांग कब तक पूरी करते है ।

Created On :   16 April 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story