- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीसीटीवी कैमरों की केबल उखाड़ी,...
सीसीटीवी कैमरों की केबल उखाड़ी, कंपनी पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने राजपाल चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे की अंडरग्राउंड केबल तोड़ दी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि शहर में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों के केबल अंडरग्राउंड है। सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा राजपाल चौक स्थित सीसीटीवी कैमरे की केबल तोड़ दी गई। इस नुकसानी की शिकायत सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा की गई थी। शिकायत के आधार पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश मोहंती, इंजीनियर आशीष चौधरी के खिलाफ शासकीय संपती हानि निवारण अधिनियम की धारा ३ और धारा ४२७ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   30 May 2022 5:30 PM IST