राज्य के 9 जिलों में रिक्त वार्डो के लिए होेंगे उपनिर्वाचन मतदान 26 जुलाई को होगा!

Bye-elections for vacant wards in 9 districts of the state will be held on July 26!
राज्य के 9 जिलों में रिक्त वार्डो के लिए होेंगे उपनिर्वाचन मतदान 26 जुलाई को होगा!
राज्य के 9 जिलों में रिक्त वार्डो के लिए होेंगे उपनिर्वाचन मतदान 26 जुलाई को होगा!

डिजिटल डेस्क | राज्य के 9 जिलों में रिक्त वार्डो के लिए होेंगे उपनिर्वाचन मतदान 26 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर राज्य के 9 जिलों में स्थित रिक्त वार्डो के लिए उप निर्वाचन की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार अजमेर ,भरतपूर,चूरू ,हनुमानगढ ,झालावाड झुन्झुनू,नागौर,प्रतापगढ एवं पाली जिलों के नगरनिगम, नगरपरिषद एवं नगरपालिकाओं के विभिन्न रिक्त वार्डो के लिए उपनिर्वाचन घोषित किया है।

उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम अधिसूचना के अनुुसार उपरोक्त जिलों में 12 से 16 जुलाई तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 जुलाई को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 19 जुलाई अपराह्न 3 बजे तक है। उपनिर्वाचन के लिए मतदान 26 जुलाई को प्रातः8 बजे साय 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Created On :   13 July 2021 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story