- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- हायर एजुकेशन द्वारा अतिरिक्त संचालक...
हायर एजुकेशन द्वारा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा को पत्र लिख कर निर्देशित किया।
डिजिटल डेस्क, रीवा। जिले के महाविद्यालयों में कार्य कर रहे अतिथि विद्वानों की ड्यूटी किसी अन्य महाविद्यालयों में नहीं लगेगी। इस संबंध में हायर एजुकेशन द्वारा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा को पत्र लिख कर निर्देशित किया है। गौरतलब है, कि पूर्व में अतिथि विद्वानों की ड्यूटी दूसरे महाविद्यालयों में लगा दी जाती थी। ऐसा अधिकतर परीक्षा के दौरान किया जाता था।
महाविद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एडी रीवा द्वारा महाविद्यालयों में वीक्षकों की कमी को देखते हुए तकरीबन 1 दर्जन अतिथि विद्वानों की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों में लगाई गई थी। हायर एजुकेशन का निर्देश आने के बाद एडी रीवा द्वार संबंधित अतिथि विद्वानों को वापस अपने महाविद्यालयों में वापस लौटने का निर्देश दे दिया गया है।
इन महाविद्यालयों में लगी थी ड्यूटी-
बताया गया है, कि वीक्षकों की कमी तो देखते हुए एडी रीवा द्वारा न्यू साइंस कॉलेज, विधि महाविद्यालय रीवा, चाकघाट, देवतालाब, कन्या महाविद्यालय रीवा में अतिथि विद्वानों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन उच्च शिक्षा के निर्देश के बाद सभी संबंधित अतिथि विद्वानों को अपने महाविद्यालय जाने के लिए कह दिया गया है।
परीक्षा में परेशानी-
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कई ऐसे महाविद्यालय है जहां प्राध्यापकों सहित अन्य स्टाफ की काफी कमी है। सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा कराने के लिए स्टाफ की कमी हमेशा ही परेशानी का कारण बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिथि विद्वानों की ड्यूटी ऐसे परीक्षा केन्द्रों में लगा दी जाती है, जहां स्टाफ कम रहता है। लेकिन हायर एजुकेशन के इस निर्णय के बाद स्टाफ की कमी से जूझ रहे महाविद्यालयों में किस तरह से व्यवस्थित तरीके से परीक्षा हो सकेगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
हायर एजुकेशन ने अतिथि विद्वानों की ड्यूटी किसी और महाविद्यालय में न लगाए जाने का निर्देश दिया है। निर्देश के परिपालन में 12 ऐसे अतिथि विद्वान जिनकी ड्यूटी दूसरे कॉलेजों में लगी थी उन्हें वापस बुलाने का निर्देश दिया गया है।
Created On :   13 April 2022 5:52 PM IST