नगरपालिका में कार्यक्रम आयोजित कर अहातों पर प्रतिबंध को बताया बेहतर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आगामी वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से शराब दुकान के अहातों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रदेश सरकार के आदेश पर शहडोल नगर पालिका में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने शराब अहातो पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय का स्वागत करते हुए बेहतर कदम बताया। इस अवसर महिला एवं वित्त विकास निगम अध्यक्ष अमिता चपरा, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित नगर पालिका के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
अहाते बंद होने से सरकार को रायल्टी में नुकसान नहीं
जिलेभर में शराब की देशी व अंग्रेजी मिलाकर 29 दुकानें हैं। इसमें 15 देशी और 14 अंग्रेजी दुकाने शामिल हैं। जिले में 15 अहाते संचालित हैं जो देशी शराब दुकान के संलग्न हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इन अहातों के लिए अलग से रायल्टी प्रावधान नहीं होने के कारण बंद होने के बाद सरकार को रायल्टी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
Created On :   22 Feb 2023 6:18 PM IST