बस और टैंकर की भिड़ंत - दो की मौत, सात घायल

Bus-tanker collision - two killed, seven injured
बस और टैंकर की भिड़ंत - दो की मौत, सात घायल
वाशिम बस और टैंकर की भिड़ंत - दो की मौत, सात घायल

डिजिटल डेस्क, वाशिम। पुणे से यवतमाल जा रही बस और वाशिम से मालेगांव की ओर जा रहे पानी से भरे टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। वाशिम-अकोला राजमार्ग पर स्थित हाटेल इवेंटो के समक्ष गुरुवार सुबह 7 बजे के आसपास ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस तथा टैंकर का सामने के हिस्सा चकनाचूर हो गया, जिन्हें अलग करने के लिए पुलिस को क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। 

मृतक तथा घायलों में इनका समावेश

इस भीषण दुर्घटना में टैंकर चालक मध्यप्रदेश निवासी फत्तेदास बधेल के साथ ही बस में सवार पुसद निवासी यात्री विक्की कैलास खंडारे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा विजय कैलास खंडारे (24), आकाश राठोड (30), विश्वनाथ मोरे (46), दिनेश खंडारे (45), कराचंद पवार (28), कीर्ति माधव जाधव (12), रोशनी राठोड़ (20) 7 यात्री भी घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाज़ुक होने से उन्हें अकोला रैफर किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार अधिकतर यात्री गन्ना कटाई करनेवाले श्रमिक थे और यह सभी मज़दूर पुणे तथा आसपास के परिसर में अपना कार्य पूरा करने के बाद पुसद व यवतमाल स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही दुर्घटना घटी और दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। 

यातायातपुलिस ने किया सुचारू

सुबह-सुबह हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना के कारण वाशिम-अकोला राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और मृतक व घायलों को स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय भेजने के साथही यातायात को भी सुचारु किया। इस दुर्घटना की फरियाद वाशिम पुलिस में लक्जरी चालक यवतमाल जिले के महागांव तहसील के ग्राम पोखरी निवासी 26 वर्षीय संदीप परशुराम राठोड़ ने वाशिम पुलिस में दर्ज कराई; जिसके आधार पर वाशिम शहर पुलिस ने मोन्टेकार्लो कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के टैंकर चालक फत्तेदास बधेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले की जांच वाशिम शहर पुलिस के थानेदार रफीक शेख के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दानडे कर रहे हैं। 

Created On :   7 April 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story