भुमकाघाटी में बस पलटी, युवक की मौत, 30 गंभीर 

Bus over turned near amarwara, one dead, thirty serious injured
भुमकाघाटी में बस पलटी, युवक की मौत, 30 गंभीर 
भुमकाघाटी में बस पलटी, युवक की मौत, 30 गंभीर 

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा से बटकाखापा मार्ग पर धनौरा के पास एक यात्री बस भुमका घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबे एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। वहीं बस में सवार लगभग 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार अमरवाड़ा अस्पताल पंहुचा कर कराया गया है। वहीं गंभीर घायल 15 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अमरवाड़ा से बटकाखापा जाने के लिए यात्री बस क्रमांक एमपी 28 पी 0198 सोमवार को दोपहर यात्री लेकर निकली। चार बजे धनौरा के पास भुमका घाटी के मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे मेें बस के नीचे दबने के कारण अमरवाड़ा निवासी रोहित पिता बिदरू परतेती उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई है। मृतक का शव लगभग देड़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को हटाकर निकाला जा सका है। इस हादसे में घायल में घायल सभी लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अमरवाड़ा अस्पताल भेजा गया है। 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जहां एक पांच साल की बच्ची की हालत गंभीर है।

पलटते ही बस के अंदर पूरे पुर्जे अलग हुए-
अमरवाड़ा से बटका जाने वाली यह यात्री बस परमिट पर चल रही थी और आरटीओ से इस बस का परमिट, फिटनेस जारी किया गया है। लेकिन बस की फिटनेस को लेकर हादसे के बाद संदेह बन गया है। बस के पलटते ही बस के अंदर के पूरे पुर्जे तक अलग हो गए। बस की हालत भी जर्जर ही दिख रही है। इस बस को फिटनेस कैसे जारी किया गया इस बात को लेकर संशय बन गया है। हालॉकि बस पलटने का कारण बस का एक्सेल टूटना बताया जा रहा है।

25 घायलों को पंहुचाया जिला अस्पताल 
बस पलटने से घायल 25 घायलों में सबसे ज्यादा गंभीर 5 वर्षीय नबिया है। उसका भाई नितिन  उम्र 9 वर्ष, मां गीता उम्र 40 वर्ष निवासी धनौरा, भद्दो बाई उम्र 50 वर्ष, बालबति उम्र 50 वर्ष, आदित्य उम्र 8 माह, आरती उम्र 20 वर्ष, अनिल पिता उम्र 25 वर्ष, मंगलू उम्र 50 वर्ष, अकलबति 50 वर्ष, फागूलाल उम्र 60 वर्ष, रामसाहू उम्र दयाराम उम्र 31 वर्ष, सविता उम्र 35 वर्ष, लक्ष्मीनारायण उम्र 40 वर्ष, नारायण उम्र 30 वर्ष, ममता 28 वर्ष, कृष्णकुमार 35 वर्ष, कनकलाल 30 वर्ष, सुमन 25 वर्ष, दिलराम 35 वर्ष, रामकली 35 वर्ष, मिरनलाल 40 वर्ष, सुखमनी 60 वर्ष और भूरी बाई उम्र 45 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पंहुचाया गया है। 
 

Created On :   21 May 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story