बस ने कार को मारी टक्कर - चार की मौत , दो गंभीर ,चित्रकूट से वापस आ रहे थे 

Bus collided car, four died and two serious injured
बस ने कार को मारी टक्कर - चार की मौत , दो गंभीर ,चित्रकूट से वापस आ रहे थे 
बस ने कार को मारी टक्कर - चार की मौत , दो गंभीर ,चित्रकूट से वापस आ रहे थे 

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। हरियाली अमावस्या पर चित्रकूट से पर्व स्नान कर वापस अपने घर छतरपुर लौट रहे  चार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घटना इतनी भयानक थी कि  जिस कार पर उक्त युवक सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए हैं । इस संबंध में बताया गया है कि चित्रकूट से दर्शन कर घर वापिस लौट रहे 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि गम्भीर रूप से घायल 2 लोगो को झांसी रेफर किया गया है, गुरुवार की सुबह लगभग 6 :00 बजे महराजपुर क्षेत्र के ग्राम खिरवा निवासी शिवम पटेरिया उम्र 22 वर्ष, रोहित विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष, राजेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ,राजेश सिंह उम्र 28 वर्ष ,नितेश तिवारी उम्र 22 वर्ष ,ललित चौबे उम्र 58 वर्ष ,अल्टो कार में सवार हो कर अमावस्या पर्व स्नान करके चित्रकूट से वापस अपने घर खेरवा वापस आ रहे थे तभी खुरहंड पुल के पास राज्य परिवहन बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में शिवम पटेरिया, रोहित विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह ,की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा नितेश तिवारी एवं ललित चौबे को गंभीर अवस्था में बांदा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज झाँसी रिफर किया गया है ।
 

बोलेरो की टक्कर से राहगीर की मौत

कोठी थाना अंतर्गत सोनौर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुटहा निवासी गुलाबलाल तिवारी को सोनौर मोड़ के पास चित्रकूट से सतना की ओर आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 32 सी 2074 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। राहगीरों से गुलाबलाल को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया। उधर सड़क दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला। कोठी पुलिस ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो जब्त कर लिया। 
 

Created On :   1 Aug 2019 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story