बस और केमिकल लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों का इलाज जारी

Bus and chemical laden truck collide, treatment of injured continues
बस और केमिकल लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों का इलाज जारी
हादसा बस और केमिकल लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, घायलों का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, शेलूबाजार। पुणे से नागपुर जा रही लक्जरी बस तथा केमिकल से भरे ट्रक के बीच नागमोडी मार्ग पर सुबह 7 बजे आमने-सामने भिड़ंत हो गई । लक्जरी बस में 30 यात्री सवार थे और सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । लेकिन आमने-सामने भिड़ने से दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ । इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए जिन पर कारंजा लाड़ के चिकित्सालय में उपचार शुरु है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शेलूबाजार पुलिस चौकी के हेड कान्स्टेबल गोपाल कव्हर तथा बाबूखां तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों का पंचनामा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की । केमिकल से भरा ट्रक नागपुर से पुणे जा रहा था जबकी लक्जरी बस पुणे से नागपुर जा रही थी । आगे की जांच हेड कान्स्टेबल गोपाल कव्हर द्वारा की जा रही है।

Created On :   10 Aug 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story