ज्वेलर्स की तीन दुकानों में सेंधमारी, हजारों का माल चुराया

Burglary in three jewelers shops, stole goods worth thousands
ज्वेलर्स की तीन दुकानों में सेंधमारी, हजारों का माल चुराया
वारदात ज्वेलर्स की तीन दुकानों में सेंधमारी, हजारों का माल चुराया

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु. तहसील के तामगांव पुलिस थाने की हद में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। २४ जून की रात वरवट बकाल गांव में जाने वाले रास्ते पर स्थित तीन ज्वेलर्स के दुकानों में अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर हजारों रूपयों का माल चोरी किया। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम वरवट बकाल गांव में जानेवाले रास्ते पर युवराज ज्वेलर्स, प्रथमेश ज्वेलर्स तथा रेणुका ज्वेलर्स यह तीन ज्वेलर्स के दुकान है। २४ जून की रात अज्ञात चोरों ने तीनों ज्वेलर्स के दुकानों का शटर कटर की मदद से काटकर भीतर प्रवेश किया तथा रेणुका ज्वेलर्स में से इलेक्ट्रिक वजन काटा कीमत सात हजार रूपए, चांदी के तीन फोटो फ्रेम कीमत साढे़ तीन हजार रूपए तथा प्रथमेश ज्वेलर्स में से नकद दो हजार रूपए, एक ग्रॅम सोने के मनी कीमत अंदाजन पांच हजार रूपए, युवराज ज्वेलर्स में से एक हाथ का ब्रासलेट तथा दुकान में दुरूस्ती के लिए आए चांदी के जेवरात कीमत पांच हजार रूपए ऐसा कुल २२ हजार ५०० रूपयों का माल चोरी किया। यह घटना २५ जून को सुबह उजागर हुई। इस मामले में भरत जाधव ने की शिकायत पर से तामगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा ४६१, ३८० तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

रात में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग

तहसील में चोरी के घटनाएं बढ़ते ही जा रहे हैं। जिस के चलते नागरिकों के मन में डर निर्माण हुआ हैं। उक्त चोरों का पता जल्द से जल्द लगाकर नागरिकों को राहत दी जाए तथा रात के समय पुलिस की गस्त बढ़ाई जाए, ऐसी मांग नागरिकों के व्दारा की जा रही है।

 

Created On :   26 Jun 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story