- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- सेंधमारी करने वाले को डाबकी रोड...
सेंधमारी करने वाले को डाबकी रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अकोला. सेंधमारी करने वाले तथा अलग अलग चार मामलों में पुलिस की ओर से की जा रही खोज के नतीजे में डाबकी रोड पुलिस ने गजानन नगर गली नंबर 07 डाबकी रोड निवासी धनंजय दिलीप पवार (देशमुख) उम्र 28 को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने कई मामलों में अपराध में शामिल होने की बात कबूली है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। डाबकी रोड पुलिस थाने में अपराध नंबर 710/21 धारा 454,457,380 के तहत उक्त आरोपी ने सहयोगियों के साथ पुलिस थाने की हद में अंजाम दी चोरियों को भी कबूल किया है। इस आरोपी के पुलिस हिरासत में आते ही अलग अलग चार मामलों का सुराग पुलिस ने पा लिया है। जिसमें अप नं 710/21 धारा 454,457,380 दूसरा मामला 491/2021 454,457,380 तीसरा मामला 698/21 धारा 454,457,380 चौथा मामला 110/2022 धारा 454,457,380 का समावेश है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपने सहयोगियों के साथ सोने के गहने शेगांव के एक सराफा को बेच दिए लिहाजा मेमारंडम पंचनामे के अनुसार पुलिस ने शेगांव में सम्बन्धित सराफा व्यवसायिक से पूछताछ की जबाब में उसने आरोपी से सोने के गहनों की खरीदी करने की बात कबूल की साथ ही सोने को गलाने की बात भी बताई। पुलिस ने यहां से 51 ग्राम 120 मिली ग्राम सोना, जिसकी कीमत अंदाजन 2,55,000 हो रही है सम्बन्धित सराफा व्यवसायिक से जब्त कर ली। फिलहाल यह आरोपी पुलिस हिरासत में है। और पुलिस को उम्मीद है कि इस आरोपी से अन्य कई मामलों का सुराग पुलिस को मिलेगा।
इनका रहा सहभाग
इस अपराध को उजागर करने में जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ सुभाष दुधगांवकर के मार्गदर्शन में डाबकी रोड पुलिस स्टेशन निरीक्षक शिरीष खंडारे के नेतृत्व में पुलिस उपनीरीक्षक सुखदेव वानखडे, जांच दल के हवालदार दीपक तायडे, सहा.पु.उपनिरीक्षक दिनेश पवार, हवालदार अब्बास अली काझी, असद खान, राजेश ठाकुर, प्रवीण इंगले, विरेंद्र खेर्डे, ओम बैनवाड़ आदि पुलिस कर्मचारियों ने परिश्रम किए।
Created On :   27 March 2022 3:28 PM IST