बुलेट चालकों को पसंद पटाखों की आवाज पुलिस ने ठोका जुर्माना

Bullet drivers like the sound of firecrackers, the police fined
बुलेट चालकों को पसंद पटाखों की आवाज पुलिस ने ठोका जुर्माना
कार्रवाई बुलेट चालकों को पसंद पटाखों की आवाज पुलिस ने ठोका जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अकोला. बार बार पुलिस के आवाहन करने के बावजूद शहर में बुलेट वाहन धारक अपनी बाइक से पटाखों की आवाज को बंद नहीं कर रहे। यह अजीब ट्रेंड बन गया है कि बुलेट अगर है तो उसके साइलेन्सर से पटाखों की आवाज जरुर निकलनी चाहिए लेकिन बुलेट वाले शायद यह समझना ही नहीं चाहते कि इस तरह कर्ण कर्कश अावाज एकाएक निकलने के कारण सड़कों पर चलते अन्य राहगीर, वाहन चालक, पैदल, बुजुर्ग व महिलाएं तथा बच्चे इससे बौखला जाते हैं। ऐसी स्थिति में सड़क पर आवारा घूमने वाले मवेशी भी बिदककर आस पास तांडव मचा सकते हैं जिससे दुर्घटना घट सकती है। शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने आवाहन किया है कि इस तरह बुलेट में मॉडिफिकेशन न करें यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। हालांकि इसका कोई असर बुलेट वालों पर हुआ ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा। लिहाजा सोमवार को 6 बुलेट जो कि पटाखों की आवाज निकाल रही थी पुलिस ने इन पर नियमानुसार कार्रवाई की। 

34 बाइक की चेकिंग

शहर यातायात पुलिस ने 34 दुपहिया वाहनों की पड़ताल सोमवार को की। इस दौरान पुलिस ने सभी वाहनों को डिटेन कर रखा था। बाइक सवारों से दस्तावेज व अन्य जरुरी जानकारी लेने के बाद ऐसे वाहनों को रिलीज कर दिया जाता है। यातायात पुलिस का यह रुटीन है। इसी तरह पड़ताल में अन्य शहरों से चोरी कर धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करने वाले कई वाहन पुलिस ने उनके मूल मालिकों की तलाश कर लौटा दिए हैं। कई मायनों मंे यह पड़ताल कारआमद साबित हो रही है। पुलिस ने उड़ान पुल पर भी नियमों का उल्लंघन करने वाले 46 वाहन धारकों पर नियमानुसार कार्रवाई की।

Created On :   6 Sept 2022 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story