खदान से कौलखेड तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सहयोग करें अतिक्रमणधारक

Bulldozer running on encroachment from mine to Kaulkhed, cooperate encroachment holders
खदान से कौलखेड तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सहयोग करें अतिक्रमणधारक
अकोला खदान से कौलखेड तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सहयोग करें अतिक्रमणधारक

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका क्षेत्र के दक्षिण जोन में दक्षिण जोन कार्यालय के खदान से कौलखेड तक रास्ते की यातायात को बाधा निर्माण करने वाले अतिक्रमित कच्चे एवं पक्के तथा हाथगाडी, ठेले, टीनशेड आदि स्वरूप के अतिक्रमण पर अकोला मनपा प्रशासन की ओर से निष्कासन की कार्रवाई की गई है। अकोला शहर के नागरिकों ने मुख्य रास्ते में यातायात को बाधा निर्माण करने वाले अतिक्रमण स्वयं हटाकर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। प्रशासनद्वारा अतिक्रमण हटाने के पश्चात पुन: अतिक्रमण करने पर सम्बंधितों पर नियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई कर अतिक्रमण धारकों की सामग्री जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे प्रशासन को सहयोग करने की अपील अकोला महानगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण धारकों से की है। 

इन्होंने की कार्रवाई

इस कार्रवाई में दक्षिण जोन क्षेत्रीय अधिकारी देवीदास निकालजे, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंदशेखर इंगले, दक्षिण जोन के सहा. अतिक्रमण अधिकारी प्रशांत बोले, कनिष्ठ अभियंता प्रतीक कटयारमल, अतिक्रमण विभाग के सुरक्षा रक्षक रूपेश इंगले, वैभव कवाले, सै. रफीक, योगेश कंचनपुरे, स्वप्नील शिंदखेडकर, गुलाम मुस्तफा, अब्दुल राजीक, स्वप्नील पवार, धीरज पवार, पवन चव्हाण, सोनु गायकवाड, मनपा विद्युत विभाग के विजय यादव, महेंद्र रोकडे, हरिहर घोडके, मनोहर मसके, गजानन मेंगे, गजानन बोरडे व अभिकर्ता के अजिंक्य खाडे, नागेश हिरोले, विशाल खंडारे, हरिश बोंडे, सागर भागवत, प्रशांत झाडे, सूरज लोंढ, नितीन सोनोने समेत खदान पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति थी।

Created On :   13 Dec 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story