किसानों को 64 करोड़ 59 लाख रुपए उपलब्ध कराए बीमा कंपनी 

Buldhana - Insurance company to provide Rs 64 crore 59 lakh to farmers
किसानों को 64 करोड़ 59 लाख रुपए उपलब्ध कराए बीमा कंपनी 
बुलढाणा किसानों को 64 करोड़ 59 लाख रुपए उपलब्ध कराए बीमा कंपनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने फसल बीमा कंपनी को बुलढाणा के किसानों को तत्काल 64 करोड़ 59 लाख रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा की खरीफ सीजन 2020 के लिए बुलढाणा के किसानों का प्रलंबित नुकसान भरपाई देने का आदेश दिया। इस पर रिलायंस जनरल इन्शुरन्स कंपनी के प्रतिनिधि ने अगले 8 दिनों में किसानों को भुगतान करने का भरोसा दिलाया है। मंगलवार को मंत्रालय में भुसे ने किसानों को फसल बीमा कंपनी की तरफ से बीमे की राशि न उपलब्ध होने की शिकायतों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को फसल बीमा योजना के जरिए स्थानीय प्राकृतिक आपदा के तहत प्राप्त शिकायतों का तत्काल निपटारा करने का आदेश दिया गया है। कृषिमंत्री ने कहा कि फसलों का हुए नुकसान का पंचनामा करने का काम एकदम धीमी गति से शुरू है। बीमा कंपनियां पंचनामा जल्द पूरा करने के लिए मानव संसाधन बढ़ाएं। भुसे ने कहा कि सोयाबीन की फसल कटाई की स्थिति में है। इसलिए बीमा कंपनियां यह कहकर दावे को खारिज नहीं कर सकती हैं कि पंचनामा के समय खेतों में फसल उपलब्ध नहीं थी। 

भाजपा विधायक ने मंत्रालय में दिया था धरना 

इसके पहले बीते 16 सितंबर को भाजपा विधायक संजय कुटे बुलढाणा के किसानों को फसल बीमा की राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंत्रालय में धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भुसे की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जाएगी। इसी के अनुसार मंत्रालय में हुई बैठक में भाजपा विधायक कुटे, बुलढाणा के शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव, शिवसेना विधायक संजय रायमूलकर मौजूद थे। 

Created On :   5 Oct 2021 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story