- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- घर में अकेली रह रही महिला की निर्मम...
घर में अकेली रह रही महिला की निर्मम हत्या, थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात
- रामपायली थाना क्षेत्र का मामला, हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क रामपायली/बालाघाट। रामपायली पुलिस थाने से महज 200 मीटर दूर निवासरत 55 वर्षीय महिला का खून से सना शव शनिवार अपराह्न उसके बेडरूम से बरामद हुआ है। मामला प्रकाश में आते ही इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड क्रमांक-3 में रहने वाली हेमलता पति स्व. फत्तूलाल पटले की शुक्रवार रात्रि अज्ञात हमलावारों ने हत्या कर दी। मृतका के दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा रविंद्र कुमार पटले सिंगोड़ी कार्यालय में पटवारी है व वारासिवनी में रहता है जबकि छोटा बेटा शैलेंद्र पटले बैतूल में विद्युत विभाग में कार्यरत है व बैतूल में निवासरत है। मृतका रामपायली स्थित अपने मकान में अकेले रहती थी। वारदात के वक्त भी मृतका घर पर अकेले थी। बताया गया कि शाम को मृतका ने मोहल्ले वालों से बातचीत की और अपने घर चली गई। अगले दिन शनिवार को रहवासियों को देर तक हेमलता दिखाई नहीं दी। दोपहर 2 बजे के करीब जब लोगों ने घर जाकर देखा तो हेमलता का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा देखा। ये नजारा देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रामपायली थाना प्रभारी सहित एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची। हालांकि, हेमलता की हत्या चोरी की नियत से की गई थी या अन्य कारणों से यह पुलिस जांच के बाद भी पता चल सकेगा। अब तक हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। आज रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
इलाके में रात 10 बजे तक थी चहल-पहल
जानकारी के अनुसार, वार्ड में एक शिव मंदिर है। सावन मास के चलते यहां शुक्रवार रात्रि को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग सभी महोल्ले वाले शामिल हुए। ये धार्मिक कार्यक्रम रात लगभग 10 बजे तक चला। इस दौरान इलाके में चहलकदमी थी। इस दौरान मृतका हेमलता 9 से 9.30 बजे के बीच अपने घर के गेट के पास खड़े होकर कुछ महोल्लों वालों से सामान्य बातचीत की और अंदर चली गई। रहवासियों का कहना है कि महोल्ले में लोगों की आवाजाही होने के बाद भी हत्या जैसा अपराध होना लोगों को असुरक्षा का अहसास दिला रहा है। जबकि इस वार्ड से रामपायली थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके यहां इतनी बड़ी घटना हो गई।
जांच में जुटी पुलिस-
प्राप्त जानकारी अनुसार, घटना स्थल पर जांच के दौरान मृतका के हाथों एवं कानों में गहने डले हुऐ हैं। बेडरूम का दरवाजा एवं बाहर का दरवाजा टिका हुआ मिला। सामने का गेट भी टिका हुआ था, जिस पर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई योगेंद्र सिंह चौहान एवं कार्यवाहक निरीक्षक सुनील कुमार घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
इनका कहना है-
वार्ड क्रमांक-3 स्थित एक मकान में मृतका हेमलता का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर बारीकी से जांच की गई है। इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जांच के उपरांत ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी, वारासिवनी
Created On :   7 Aug 2021 9:45 PM IST