- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बहन को घर ले जाने अड़े रहे भाई,...
बहन को घर ले जाने अड़े रहे भाई, महिला थाने में किया हंगामा
डिजिटल डेस्क सतना। एक बालिग बहन को उसकी मर्जी के खिलाफ घर ले जाने की जिद पर अड़े उसके तीन भाइयों ने शनिवार की दोपहर यहां महिला थाने में जमकर हंगामा मचाया। हालात तब और हंगामाई हो गए जब भाइयों ने मिलकर बहन को पकड़ लिया और जबरिया बाइक में बैठा कर घर ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा, भूपेन्द्र विश्वकर्मा और रज्जन के खिलाफ सीआरपीसी के सेक्सन 107 और 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए नसीहत दी है। इसी बीच बालिग बहन ने अपने माता-पिता के घर जाने से इंकार करते हुए आरोप लगाया कि उसे प्रताडि़त किया जा रहा है।
आखिर क्यों आई ये नौबत-
महिला थाने की प्रभारी राजश्री रोहित ने बताया कि युवती कतिपय कारणों से अपने परिजनों के साथ नहीं रहना चाहती है। वह बालिग है और किराए का मकान लेकर सिलाई-कढ़ाई का काम करके गुजारा करती है। मगर, उसका आरोप है कि परिजन उसे परेशान करते हैं। शानिवार की दोपहर युवती अपनी महिला वकील के साथ फरियाद लेकर थाने पहुंची। बताया गया है कि पीछे से उसके पिता और तीनों भाई अपने कुछ साथियों के साथ महिला थाने पहुंच गए। परिजन थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। उधर, जब युवती थाने से बाहर निकली तो उसके पिता और भाइयो ने मिलकर उस पर धावा बोल दिया। उसे जबरिया बाइक में बैठाने की कोशिश की गई। शोर शराबा मचा तो पुलिस वाले दौड़े। युवती को थाने के अंदर ले जाया गया। आरोपी भाइयों को भी पुलिस ने पकड़ कर किनारे किया। हालात तकरीबन 2 घंटे तक हंगामाई रहे।
Created On :   6 Sept 2020 4:44 PM GMT