- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- माखनपुर गांव में छ: घरों के टूटे...
माखनपुर गांव में छ: घरों के टूटे ताले, नगदी सहित जेवरात चोरी
डिजिटल डेस्क ,टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना माखनपुर में गत १६ फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने छ: घरों के ताले चटकाकर नगदी सहित महिलाओं के जेवरात चोरी कर लिये। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों के अनुसार गत रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव के बब्बू रैकवार, राकेश रैकवार, श्रीमती रन्नो रैकवार, श्रीमती संपत साहू, जोहरी लोध, लालाराम लोध के घरों के ताले तोडकर अंदर घुसकर तलाशी ली। जिसमें तीन घरों से नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए जबकि शेष तीन घरों में तलाशी के दौरान चोरों को कुछ भी नहीं मिला। बता दें कि अभी १२ दिन पूर्व ०४ फरवरी को इसी गांव में श्रीमती हिरिया बाई के घर में रूपयों की चोरी तथा सिद्धनाथ हायर सेकेण्डरी स्कूल से लोहे की ०६ बैंचों की चोरी हो चुकी है। वहीं पडोसी गांव माखनपुर मेें भी दिनदहाडे चार-पांच चोरी की वारदातें घटित हो चुकीं हैं तथा २५ जनवरी को क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुन्नीलाल रजक के घर से भी दिनदहाडे दुस्साहसी चोर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। एक माह के अंदर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन चोरी की घटित हुई वारदातों से क्षेत्रवासी एक बार फिरा चितिंत नजर आ रहे हैं। पीडित परिवार द्वारा घटना की लिखित सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गई जिस पर थाना पुलिस द्वारा घटना के संबध में ग्रामीणों से पूंछतांछ कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   18 Feb 2022 2:47 PM IST